सांप एक ऐसा जीव है जिस से इंसानों के साथ साथ जानवर भी डरते हैं। आपने आज तक साँपों द्वारा कई जीवों को निगलने के वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी एक सांप को दूसरे को निगलते हुए देखा है? हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। ये नजारा इतना डरावना है कि जिसने भी देखा, वो दंग रह गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप दूसरे सांप को निगल रहा है। उसका आधा हिस्सा बाहर की ओर लटका हुआ था। एक्सपर्ट कहते हैं कि सांपों में भी अपनी ही प्रजाति को खाने की प्रवृत्ति कई बार देखने को मिलती है। खासकर तब जब किसी बड़े सांप को खाने की कमी होती है या वो अपने इलाके पर कब्जा बनाए रखना चाहता हो, तो वो छोटे साँपों को अपना शिकार बना लेते हैं। प्रकृति के ये रहस्य और जंगल के खौफनाक दृश्य अक्सर लोगों को हैरान कर देते हैं।
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) October 2, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
इस खौफनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है। एक मिनट के इस वीडियो को अब तक 56 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
You may also like
Rani Mukerji: जाने क्यों रानी मुखर्जी ने 10 साल बाद भी अपनी बेटी का नहीं दिखाया चेहरा, बताया ये कारण
बिहार चुनाव सह-प्रभारी बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, ओवैसी और कांग्रेस पर साधा निशाना
IND vs WI: केएल राहुल ने लगाया टेस्ट कॅरियर का 11वां शतक, भारत ने गंवाए चार विकेट
UCEED 2026: IIT बॉम्बे ने शुरू की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
मैनचेस्टर के हीटन पार्क सिनागॉग पर आतंकी हमला, भारत ने की कडी निंदा